शी चिनफिंग ने हंगरी के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित विदाई समारोह में भाग लिया

2024-05-10 23:10:45

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनकी पत्नी फंग लीयुआन ने 10 मई को दोपहर बुडापेस्ट में हंगरी के प्रधानमंत्री ओर्बन विक्टर और उनकी पत्नी द्वारा आयोजित विदाई समारोह में भाग लिया।

इस मौके पर ओर्बन ने शी चिनफिंग को बुडापेस्ट शहर के इतिहास, परिवर्तन और विकास की योजना का परिचय दिया और कहा कि चीनी उद्यमों ने हंगरी के आर्थिक विकास व शहरी निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान किया। हंगरी चीन के साथ ज्यादा सहयोग करना चाहता है।

वहीं, शी चिनफिंग ने कहा कि पिछले 15 सालों में हंगरी में मिली विकास की उपलब्धियां प्रभावशाली हैं। अब चीन अपनी शैली के आधुनिकीकरण से चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान को बढ़ा रहा है। चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास और खुलेपन हंगरी को ज्यादा अवसर देगा। चीन हंगरी के साथ आर्थिक और तकनीकी आदान-प्रदान और सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि दोनों देशों के विकास में ज्यादा प्रगति हो सके।

दोनों नेताओं ने समान दिलचस्पी वाले अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श कर कई सहमतियां बनायीं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम