गाजा पट्टी में युद्ध विराम वार्ता टूटीः इज़रायली अधिकारी
एक इज़रायली अधिकारी ने 9 मई को बताया कि काहिरा में आयोजित गाज़ा पट्टी में युद्ध विराम वार्ता टूट गयी है। इज़रायली सेना राफ़ा शहर पर हमला जारी रखेगी।
इस अधिकारी ने शिनहुआ न्यूज़ एजेंसी को बताया कि इज़रायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा से रवाना हो गया है ।
मिश्र के काहिरा न्यूज टीवी स्टेशन की 9 मई की रिपोर्ट के अनुसार गाज़ा पट्टी युद्ध विराम वार्ता गतिरोध में पड़ने के बाद हमास, इज़रायल,कतर और अमेरिका के वार्ताकार उस दिन मिश्र से रवाना हो गये हैं ।
मिश्री राष्ट्रपति भवन ने 9 मई की रात बयान जारी कर कहा कि मिश्र के राष्ट्रपति सिसि और यूएन महासचिव गुटेरेस ने उस दिन फोन पर बातचीत की और फिर इज़रायल को चेतावनी दी कि राफ़ा पर फ़ौज़ी काररवाई से आपदा का प्रभाव पैदा होगा ।
(वेइतुंग)