शी चिनफिंग और वुसिक ने एक साथ संवाददाताओं से मुलाकात की

2024-05-09 01:05:41

स्थानीय समयानुसार 8 मई की दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बेलग्रेड के सर्बियाई भवन में सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के साथ वार्ता के बाद संवाददाताओं से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने सब से पहले चीन सरकार और चीनी जनता की ओर से राष्ट्रपति वुसिक और सर्बियाई सरकार व भाईचारे सर्बियाई लोगों को अभिवादन किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2016 में, मैंने सर्बिया की राजकीय यात्रा की और सर्बियाई नेताओं और लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। आठ सालों के बाद मैंने फिर एक बार सर्बिया की राजकीय यात्रा की। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि राष्ट्रपति वुसिक के नेतृत्व में सर्बिया की अर्थव्यवस्था और समाज का जोरदार विकास हो रहा है, इसकी व्यापक राष्ट्रीय ताकत और अंतर्राष्ट्रीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और लोगों का जीवन स्तर लगातार उन्नत हो रहा है। चीन और सर्बिया सच्चे दोस्त और अच्छे साझेदार हैं।

शी चिनफिंग ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति वुसिक के साथ मैत्रीपूर्ण माहौल में चीन-सर्बिया संबंधों और दोनों के समान रुचि वाले मुद्दों पर गहन रूप से विचार-विमर्श किया, और कई नई महत्वपूर्ण सहमतियां भी हासिल कीं।

उनके अलावा शी चिनफिंग ने नए युग में चीन-सर्बिया साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का समर्थन करने के लिए चीन के पहले चरण में छह व्यावहारिक उपायों की घोषणा की।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम