अलेक्जेंडर वुसिक ने शी चिनफिंग को अलविदा कहा

2024-05-09 06:34:25

स्थानीय समयानुसार 8 मई को जब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सर्बिया यात्रा समाप्त होने वाली थी, तो सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक और उनकी पत्नी ने बेलग्रेड के सर्बियाई शांति विला में शी चिनफिंग और उन की पत्नी फंग लियुआन के लिये एक विदाई पार्टी आयोजित की।

दोनों देशों के राष्ट्रपति दंपतियों ने बालकनी में बेलग्रेड शहर का दृश्य देखा। वुसिक ने शी चिनफिंग को बेलग्रेड शहर के इतिहास और हाल के वर्षों में इस शहर के विकास का परिचय दिया। उन्होंने चीनी उद्यमों और चीनी मज़दूरों द्वारा सर्बिया की बुनियादी सुविधाओं और शहर के निर्माण के लिये दिये गये महत्वपूर्ण योगदान का धन्यवाद दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन का इतिहास पाँच हजार वर्षों से अधिक हो चुका है। हम न सिर्फ़ चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान के लिये, बल्कि विश्व जनता के खुशहाल जीवन के लिये मेहनत कर रहे हैं। हम न सिर्फ़ अपने विकास के पीछे दौड़ते हैं, बल्कि विश्व के अन्य देशों के साथ समान विकास प्राप्त करना चाहते हैं। यह तो मेरी मानव साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करने की प्रारंभिक इच्छा है। चीन सर्बिया समेत विश्व के विभिन्न देशों के साथ सहयोग को मजबूत करके विकास प्राप्त करना चाहता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम