अमेरिका के ह्वावे के प्रति कुछ अमेरिकी उद्यमों की चिप्स निर्यात पर्मिट रद्द करने पर चीनी वाणिज्य मंत्रालय की प्रतिक्रिया

2024-05-09 10:58:14

कुछ मीडिया की रिपोर्ट है कि अमेरिकी सरकार ने हाल ही में चीन की ह्वावे कंपनी के प्रति कुछ अमेरिकी उद्यमों की चिप्स नियार्त पर्मिट रद्द की है ।इसके बारे में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 8 मई को बताया कि चीनी पक्ष ने संबंधित रिपोर्टों पर ध्यान दिया है। अमेरिकी पक्ष ने राष्ट्रीय सुरक्षा अवधारणा का दुरुपयोग कर व्यापार सवाल का राजनीतिकरण किया और चीनी उद्यमों को बार-बार अकारण दबाया। चीन इसका डटकर विरोध करता है।

प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के प्रति नागरिक उपयोग वाली चिप्स का निर्यात सीमित करना और विशेष चीनी उद्यम के प्रति सप्लाई बंद करना एकदम आर्थिक जबरन कार्रवाई है। यह न सिर्फ विश्व व्यापार संगठन के नियम के विरुद्ध है ,बल्कि अमेरिकी उद्यमों के हितों को भी नुकसान पहुंचाता है। चीन चीनी उद्यमों के न्यायपूर्ण अधिकार व हितों की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा।

(वेइतुंग)    

रेडियो प्रोग्राम