नए युग में चीन और सर्बिया के बीच साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करें: शी चिनफिंग

2024-05-08 21:30:27

स्थानीय समयानुसार 8 मई की दोपहर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बेलग्रेड के सर्बियाई भवन में सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के साथ वार्ता के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं से मुलाकात की।

इस दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि इतिहास पर नजर डालें तो, चीन-सर्बिया मित्रता विश्व शांति और विकास की संयुक्त रूप से रक्षा करने के महान कार्य में रक्त और जीवन से बनी थी। भविष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए, नए युग में चीन-सर्बिया साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण दोनों पक्षों के लिए एक रणनीतिक विकल्प है। इसका लक्ष्य बेहतर जीवन के लिए दोनों देशों के लोगों की इच्छा को साकार करना है। और इसकी नींव और प्रेरणा दोनों देशों के लोगों के दृढ़ समर्थन और व्यापक भागीदारी से आती है। चीन नए युग में चीन-सर्बिया साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की नई यात्रा शुरू करने के लिए सर्बिया के साथ हाथ मिलाने को तैयार है। ताकि दोनों देशों के बीच संबंध नई चमक के साथ चमकते रहें।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम