शी चिनफिंग और मैक्रों ने छोटे दायरे में भेंटवार्ता की

2024-05-08 04:52:09

स्थानीय समयानुसार 7 मई को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विशेष निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विशेष विमान से पेरिस से रवाना होकर दक्षिण पश्चिमी फ्रांस के हौटेस पिरेनीस प्रांत की यात्रा की ।

 

मैक्रों दंपति पहले वहां पहुंचे और उन्होंने स्थानीय सरकार के अधिकारियों के साथ हवाई अड्डे पर शी चिनफिंग दंपति का जोशपूर्ण स्वागत किया ।कोल दु टुरमेलेट दर्रे पर मैक्रों दंपति और शी चिनफिंग तथा उन की पत्नी फंग लीयुआन ने स्थानीय निवासियों का नृत्य प्रदर्शन देखा ।उन्होंने वहां हल्के माहौल में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर रणनीतिक संवाद किया।

 

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और फ्रांस अलग अलग तौर पर पूर्वी सभ्यता और पश्चिमी सभ्यता का है और उन के मूल्य अवधारणा तथा सामाजिक व्यवस्था अलग अलग है ,पर दोनों विभिन्न सभ्यताओं के आदान प्रदान व पारस्र्परिक सीख को महत्व देते हैं ।दोनों एकरूपता के बिना सौहार्द हो सकते हैं और वार्तालाप व सहयोग से विश्व शांति ,विकास और मानव प्रगति के लिए नया योगदान दे सकेंगे ।चीन फ्रांस और यूरोप के साथ सांस्कृति आदान प्रदान और लोगों की आवाजाही मजबूत करने ,निरंतर आर्थिक व व्यापारिक सहयोग गहराने ,एक दूसरे के प्रति सही पहचान बढ़ाने को तैयार है कि चीन-फ्रांस और चीन-यूरोप की जनता के बीच मित्रता प्रगाढ़ बनाया जाए ।

मैक्रों ने कहा  कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति में अनिश्चिताएं भरी हैं ।यूरोप के लिए रणनीतिक स्वतंत्रता और एकता बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है ।यूरोप और चीन के बीच बेहतर संबंध का विकास करना और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करना अत्यंत महत्वपूर्ण भी है ।फ्रांस और चीन दोनों यूएन सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्य हैं ।मैं राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ घनिष्ठ संपर्क बनाए रखकर यूरोप और विश्व की शांति व स्थिरता की सुरक्षा करने के लिए सकारात्मक भूमिका निभाने का उत्सुक हूं ।(वेइतुंग)

 

 

रेडियो प्रोग्राम