शी चिनफिंग ने चीन-सर्बिया संबंध बढ़ाने के कदम पेश किये

2024-05-08 19:51:25

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के साथ संवाददाताओं से मुलाकात के दौरान नये युग में चीन-सर्बिया साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण का समर्थन करने के लिए चीन के छह कदमों की घोषणा की।

पहला, दोनों पक्षों के समान प्रयास में चीन-सर्बिया मुक्त व्यापार समझौता इस साल 1 जुलाई को प्रभावी होगा।

दूसरा, चीन वर्ष 2027 में व्यावसायिक विश्व एक्सपो का आयोजन करने में सर्बिया का समर्थन करेगा। चीन मेले में भाग लेने के लिए प्रतिनिधिमंडल भेजेगा और संबंधित परियोजनाओं के निर्माण में हिस्सा लेने के लिए चीनी उद्यमों को प्रोत्साहन देगा।

तीसरा, चीन सर्बिया के विशेष और श्रेष्ठ कृषि उत्पादों का आयात बढ़ाना चाहता है।

चौथा, चीन आगामी तीन सालों में चीन में वैज्ञानिक आदान-प्रदान करने के लिए सर्बिया के 50 युवा वैज्ञानिकों का समर्थन करेगा।

पांचवां, चीन आगामी तीन सालों में चीन में अध्ययन करने के लिए सर्बिया के 300 युवाओं को आमंत्रित करेगा।

छठा, चीन सर्बिया द्वारा बेलग्रेड से शांगहाई तक सीधी उड़ान बढ़ाने का स्वागत करता है और बेलग्रेड से क्वांगचो तक सीधी उड़ान खोलने में दोनों देशों की वायु परिवहन कंपनियों को प्रोत्साहित करता है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम