शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण (अंतरराष्ट्रीय संस्करण) का प्रसारण समारोह सर्बिया में आयोजित

2024-05-08 02:08:27

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की सर्बिया यात्रा के उपलक्ष्य में 7 मई को चाइना मीडिया ग्रुप से बनाये गये कार्यक्रम शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण(अंतरराष्ट्रीय संस्करण) का प्रसारण समारोह बेलग्रेड में आयोजित हुआ ।सर्बिया के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर वुसिक ने इस गतिविधि के लिए एक वीडियो भाषण देकर सर्बिया में इस कायक्रम के प्रसारण की बधाई दी ।

 

शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण (अंतरराष्ट्रीय संस्करण) ने समान समृद्धि ,पारिस्थितिकी सभ्यता आदि मुख्य विषयों पर फोकस रखकर राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अहम भाषण ,आलेख व बातचीत में प्रयुक्त प्राचीन चीनी पुस्तकों के मशहूर वाक्यों का चयन किया और चीनी सभ्यता की विशिष्ट आध्यात्मिक प्रतीक ,नये युग में उन के नये विषय और वैश्विकरण के मूल्य पर प्रकाश डाला ।

राष्ट्रपति वुसिक ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग की यात्रा का उत्साहपूर्ण स्वागत व्यक्त किया।उन्होंने सीएमजी को सर्बिया-चीन मित्रता के लिए की गयी कोशिशों के प्रति धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि सर्बिया सीएमजी का स्वागत करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में अनेक तरीकों से आदान प्रदान व पारस्परिक सीख मजबूत कर लौहे जैसी सर्बिया-चीन मित्रता को नयी मंजिल पर पहुंचाया जाएगा ।

सीएमजी अध्यक्ष शन हाईशुंग ने भाषण देते हुए विश्वास जताया कि सर्बिया में शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण का प्रसारण  सर्बियाई दोस्तों के लिए शी चिनफिंग के राष्ट्र-शासन की राजनीतिक बुद्धिमत्ता तथा चीनी संस्कृति समझने के लिए एक वैचारिक खिड़की खोलेगा और वे गहराई से नये युग में चीन का विशिष्ट आकर्षण महसूस कर सकेंगे ।सीएमजी दोनों देशों के समकक्षों द्वारा बनाये जाने वाले अधिक श्रेष्ठ कार्यक्रम दोनों देशों की जनता को प्रस्तुत करने की उम्मीद करता है ताकि चीन सर्बिया मित्रता और अधिक चमकदार हो ।

परिचय के अनुसार शी चिनफिंग के पसंदीदा प्राचीन उद्धरण का कार्यक्रम 8 मई से सर्बिया के राष्ट्रीय रेडियो व टीवी स्टेशन के पहले चैनल में प्रसारित होगा ।संबधित विषय यूरोप और विश्व के करीब एक सौ मुख्य धारा मीडिया में प्रसारित होगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम