चीन फ्रांस सहित 12 देशों के लिए वीज़ा-मुक्त नीति को 2025 के अंत तक बढ़ाएगा

2024-05-07 19:43:35

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ़्रांस की राजकीय यात्रा के दौरान इस बात की घोषणा की कि चीन फ्रांस सहित 12 देशों के लिए वीज़ा-मुक्त नीति को 2025 के अंत तक बढ़ाएगा। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 7 मई को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी और विदेशी लोगों के बीच आदान-प्रदान को और बढ़ावा देने के लिए, चीन ने फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, मलेशिया, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, हंगरी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम और लक्ज़मबर्ग सहित 12 देशों के लिए वीजा-मुक्त नीति को 31 दिसंबर, 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। उक्त देशों से साधारण पासपोर्ट रखने वाले व्यक्ति, जो व्यापार, पर्यटन, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने चीन आते हैं, 15 दिनों के भीतर चीन में ठहरने के लिये बिना वीजा के चीन में प्रवेश कर सकते हैं।

उधर नाटो द्वारा यूगोस्लाविया पर बमबारी करने की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि 25 साल पहले, अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो सैनिकों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनुमति के बिना यूगोस्लाविया पर अवैध रूप से हमला किया था, जिससे तीन चीनी संवाददाताओं समेत हजारों बेगुनाहों की मौत हुई। चीनी लोग नाटो द्वारा किए गए इस बर्बर अपराध को कभी नहीं भूलेंगे और ऐसी ऐतिहासिक त्रासदी की पुनरावृत्ति को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

वहीं हाल ही में ब्राज़ील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में भयंकर भारी बारिश हुई और बाढ़ आ गई, जिससे 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए। इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीन मृतकों के प्रति शोक व्यक्त करता है और पीड़ितों के परिवारों, घायलों और आपदा क्षेत्र के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है। चीन का मानना है कि राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और ब्राज़ीलियाई सरकार के नेतृत्व में ब्राज़ील के आपदाग्रस्त क्षेत्र कठिनाइयों को दूर करने और अपने घरों का पुनर्निर्माण करने में सक्षम होंगे।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम