मई दिवस की छुट्टियों में चीन में फिल्मों की बॉक्स आफिस कमाई 1.527 अरब युआन से अधिक

2024-05-06 19:02:43

चीनी राष्ट्रीय फिल्म ब्यूरो के मुताबिक, इस साल के मई दिवस की छुट्टियों में (1 मई से 5 मई तक) पूरे चीन में फिल्म बॉक्स ऑफिस की कमाई 1.527 अरब युआन पहुंची और फिल्म दर्शकों की कुल संख्या 3.777 करोड़ रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से अधिक है। छुट्टियों में चीन के बॉक्स ऑफिस रैंकिंग में शीर्ष पांच फिल्में क्रमशः हैं “फोर्म्ड पुलिस यूनिट” ( जिसकी बॉक्स आफिस कमाई 40.6 करोड़ युआन), “आखिरी उन्माद”( जिसकी बॉक्स आफिस कमाई 39.2 करोड़ युआन), “योद्धाओं की गोधूलि : अंधेरे के शहर में चारदीवारी” जिसकी बॉक्स आफिस कमाई 25.5 करोड़ युआन), “जासूस × परिवार कोड: सफ़ेद” और “होल्स मूविंग कैसल”। इस 5 मई तक, पूरे चीन में वर्ष 2024 के लिए कुल बॉक्स ऑफिस कमाई 20.124 अरब युआन पहुंची, जिसमें घरेलू फिल्मों की हिस्सेदारी 83.76 प्रतिशत है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम