चीन-फ़्रांस के बीच राजनयिक संबंध स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर पेरिस में कार्यक्रम आयोजित

2024-05-06 21:13:31

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा फ़्रांस की राजकीय यात्रा के दौरान स्थानीय समयानुसार 6 मई को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने फ़्रांस के पेरिस में चीन और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधि आयोजित की। सीएमजी ने चीन और फ़्रांस द्वारा संयुक्त रूप से बनाये गये उच्च गुणवत्ता वाले फिल्म और टेलीविजन और एकीकृत मीडिया उत्पादों को जारी किया, और यूरोन्यूज़ के साथ सहयोग के एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

फ्रांसीसी संवैधानिक परिषद के अध्यक्ष और पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री लॉरेंट फैबियस, पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री और फ्रेंच विज़न एंड इनोवेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष जीन-पियरे रफ़रिन, सीएमजी के महानिदेशक शन हाईश्योंग आदि ने इस गतिविधि में भाग लिया और भाषण दिया।

लॉरेंट फैबियस ने कहा कि फ़्रांस और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद 60 वर्षों में फ्रांस-चीन संबंधों ने हमेशा विकास की अच्छी गति बनाए रखी है। दोनों देशों के लोग एक-दूसरे को समझते हैं और वैश्विक चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करने और विश्व शांति और विकास की रीढ़ बनने के लिए हाथ में हाथ डालकर काम करते हैं। फ्रांस और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के गवाह और अभ्यासकर्ता के रूप में उन्होंने कई बार चीन का दौरा किया है और चीन की विकास गति और उपलब्धियों से बहुत प्रभावित हुए हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम