दक्षिण ब्राजील में भारी वर्षा से मृतकों की संख्या बढ़कर 75 हुई

2024-05-06 11:01:31

दक्षिण ब्राजील रियो ग्रांडे डो सुल प्रांत में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी वर्षा से मृतकों की संख्या 5 अप्रैल तक बढ़कर 75 पर जा पहुंची। इसके अलावा 103 लोग लापता हैं और 155 लोग घायल हुए हैं ।

बताया गया है कि 29 अप्रैल रियो ग्रांडे डो सुलप्रांत में मूसलाधार वर्षा से बाढ़ और भू-स्खलन का खतरा पैदा हुआ। जिससे इस प्रांत के 497 शहरों में से 334 शहर प्रभावित हुए और एक लाख से अधिक लोग बेघर हो गये। इतिहास में इसे सब से गंभीर प्राकृतिक आपदा बताया गया है।

इस आपदा से 4 लाख 20 हज़ार से अधिक परिवारों की बिजली सप्लाई और 8 लाख 39 हजार परिवारों की जल सप्लाई ठप हो गयी है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम