शी चिनफिंग ने इस्लामिक सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के 15वें सत्र के लिए बधाई भेजी

2024-05-04 19:11:49

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शनिवार को गाम्बिया की राजधानी बंजुल में इस्लामिक सहयोग संगठन के 15वें सत्र के उद्घाटन पर बधाई संदेश भेजा।

शी ने कहा कि इस्लामिक सहयोग संगठन इस्लामिक देशों की एकता और स्वतंत्रता का प्रतीक है। इसने इस्लामिक देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने और अंतरराष्ट्रीय निष्पक्षता व न्याय की रक्षा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चीन और इस्लामिक देश दोस्ती के लंबे इतिहास के साथ अच्छे दोस्त और साझेदार हैं। हाल के वर्षों में, चीन और इस्लामी देशों ने एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का समर्थन किया है, व्यावहारिक सहयोग में सार्थक परिणाम प्राप्त किए हैं, और दक्षिण-दक्षिण सहयोग के लिए एक मॉडल स्थापित करते हुए अपने मैत्रीपूर्ण संबंधों में लगातार सुधार और उन्नयन किया है।

शी ने आगे कहा कि चीन इस्लामी देशों के साथ मिलकर पारंपरिक मित्रता बनाए रखना, राजनीतिक आपसी विश्वास बढ़ाना, व्यावहारिक सहयोग को गहरा करना, सांस्कृतिक आदान-प्रदान का विस्तार करना, संयुक्त रूप से वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल को लागू करना चाहता है, ताकि मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने में अधिक योगदान दे सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम