वांग यी ने अर्जेंटीना के विदेश मंत्री से बातचीत की

2024-05-01 15:52:20

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 30 अप्रैल को पेइचिंग में अर्जेंटीना के विदेश मंत्री मोंडिनो के साथ वार्ता की।

वार्ता के दौरान, वांग यी ने कहा कि चीन दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत का दृढ़ता से पालन करता है, अर्जेंटीना के लोगों द्वारा चुने गए विकल्पों का सम्मान करता है और चीन का मानना है कि अर्जेंटीना कठिनाइयों को दूर कर सकता है और विकास और पुनरोद्धार का रास्ता खोज सकता है। यह रास्ता अर्जेंटीना की परिस्थितियों के अनुकूल है।

उन्होंने आगे कहा कि चीन अर्जेंटीना के साथ मिलकर चीन-अर्जेंटीना संबंधों के भविष्य के विकास की दिशा को समझने, विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग के विकास में अधिक निश्चितता लाने और दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के लिए नई संभावनाएं खोलने के लिए काम करने को तैयार है।

उधर, मोंडिनो ने कहा कि अर्जेंटीना में आंतरिक राजनीतिक स्थिति चाहे कितनी भी बदल जाए, अर्जेंटीना की चीन के प्रति मित्रवत होने की नीति नहीं बदलेगी। नई अर्जेंटीना सरकार एक खुली नीति अपनाती हुई, अर्जेंटीना में निवेश और व्यवसाय स्थापित करने के लिए चीनी कंपनियों का स्वागत करती है।

(आलिया)

रेडियो प्रोग्राम