फ़तह और हमास ने हाल ही में पेइचिंग में विचार-विमर्श किया

2024-04-30 17:19:19

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 30 अप्रैल को कहा कि चीन के निमंत्रण पर फ़िलिस्तीनी राष्ट्रीय मुक्ति आंदोलन (फ़तह) और फ़िलिस्तीनी इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन (हमास) के प्रतिनिधि हाल ही में विचार-विमर्श के लिए पेइचिंग आए थे।

उस दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए लिन च्येन ने कहा कि विचार-विमर्श के दौरान, दोनों पक्षों ने फिलिस्तीन के भीतर सुलह को बढ़ावा देने पर गहन और स्पष्ट बातचीत की, और वार्तालाप और परामर्श के माध्यम से सुलह हासिल करने के लिए पूरी तरह से अपनी राजनीतिक इच्छा व्यक्त की।

लिन च्येन के अनुसार, विचार-विमर्श में फ़तह और हमास के प्रतिनिधियों ने कई विशिष्ट मुद्दों पर चर्चा की और सकारात्मक प्रगति की, और इस वार्ता प्रक्रिया को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की, ताकि फिलिस्तीनी एकता और पुनर्मिलन को शीघ्रता से प्राप्त किया जा सके। दोनों पक्षों ने फिलिस्तीनी लोगों के वैध राष्ट्रीय अधिकारों को बहाल करने के उचित कार्य के लिए चीन के दृढ़ समर्थन की अत्यधिक सराहना की, फिलिस्तीन की आंतरिक एकता को मजबूत करने को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए चीन को धन्यवाद दिया, और उन्होंने बातचीत के अगले चरण पर सहमति जतायी।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम