ली छ्यांग ने एलन मस्क से मुलाकात की

2024-04-29 12:34:11

28 अप्रैल की दोपहर को, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने चीन की राजधानी पेइचिंग में अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की।

इस मौके पर ली छ्यांग ने कहा कि चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाएं गहराई से एकीकृत हैं। दोनों को एक-दूसरे के विकास से फायदा मिल सकते हैं। चीन में टेस्ला के विकास को चीन-अमेरिका आर्थिक व व्यापार सहयोग का एक सफल उदाहरण माना जा सकता है। तथ्यों से साबित हुआ है कि समान सहयोग और पारस्परिक लाभ व आम जीत दोनों देशों के मूल हित में हैं और दोनों देशों के लोगों की आम अभिलाषा हैं। आशा है कि अमेरिका चीन के साथ राजाध्यक्षों के रणनीतिक मार्गदर्शन के अनुसार चीन-अमेरिका संबंधों के निरंतर व स्थिर विकास को बढ़ाएगा, ताकि दोनों देशों व दुनिया के लोगों को ज्यादा लाभ पहुंच सके।

ली छ्यांग ने बताया कि विदेशी वित्त पोषित उद्यम चीन के विकास में अपरिहार्य और महत्वपूर्ण भागीदार व योगदानकर्ता हैं। चीन का अल्ट्रा-बड़े पैमाने का बाजार हमेशा विदेशी वित्त पोषित उद्यमों के लिए खुला रहेगा। चीन अपनी बात पर कायम रहेगा और बाजार में प्रवेश व सेवा गारंटी बढ़ाने आदि क्षेत्रों में प्रयास करेगा। उद्देश्य है कि विदेशी कंपनियों को बेहतर कारोबारी माहौल और मजबूत व्यापक समर्थन दिया जाएगा, ताकि पूरी दुनिया के उद्यम शांतिपूर्ण से चीन में निवेश कर सकें और ज्यादा फायदा मिल सकें।

एलन मस्क ने कहा कि चीनी टीम की कड़ी मेहनत और बुद्धिमत्ता की बदौलत शांगहाई स्थित टेस्ला की गीगाफैक्ट्री दुनिया में टेस्ला की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली फैक्ट्री है। टेस्ला चीन के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार है, ताकि और अधिक साझी जीत वाले परिणाम मिल सके।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम