जापान चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का ईमानदारी से सम्मान करे

2024-04-29 18:49:28

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के कार्यवाहक महासचिव समेत संसद के 5 सांसदों ने इशिगाकी शहर की सरकार द्वारा आयोजित "जांच टीम" में भाग लेकर "निरीक्षण" करने के लिए त्याओय्वी द्वीप के क्षेत्रीय जल में प्रवेश किया।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 29 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने इस मामले पर जापान के सामने गंभीर रूप से मामला उठाया और जापान से चीन की संप्रभुता और प्रादेशिक अखंडता का ईमानदारी से सम्मान करने का आग्रह किया।

उन्होंने बल देते हुए कहा कि त्याओय्वी द्वीप और उसके आसपास के द्वीप चीन की भूमि है। चीन अपनी प्रादेशिक संप्रभुता की दृढ़तापूर्वक रक्षा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा। जापान को चीन-जापान चार सैद्धांतिक सहमतियों का सख्ती से पालन करते हुए सभी उकसावों और स्थिति को एकतरफा बढ़ाने को तुरंत बंद करना चाहिए।  

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम