विश्व आर्थिक मंच की विशेष बैठक में वैश्विक सहयोग मजबूत करने का आह्वान

2024-04-29 12:33:15

विश्व आर्थिक मंच की विशेष बैठक 28 अप्रैल को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में उद्घाटित हुई। वैश्विक सहयोग, विकास और ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से अधिक लचीली वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने पर चर्चा की जा रही है।

उद्घाटन समारोह में विश्व आर्थिक मंच के अध्यक्ष बोल्गर ब्रेंडे ने भाषण दिया कि भूराजनीतिक तनाव और सामाजिक व आर्थिक अंतर से वैश्विक मतभेद बढ़ रहा है। इस स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और लक्षित बातचीत कभी भी इतनी जरूरी नहीं रही है। इस बार की विशेष बैठक से विभिन्न जगतों और विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं को चुनौतियों से निपटने का अवसर मिला।

सऊदी अरब के अर्थव्यवस्था और योजना मंत्री फैसल इब्राहिम ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को पुनर्जीवित करना कभी भी इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा। विकास मौजूदा प्राथमिकता है और ऊर्जा अर्थव्यवस्था का एक प्रमुख भाग है। इसलिए जिम्मेदारी तरीके से उत्पादन और उपभोग करना चाहिए। उन्होंने स्वच्छ ऊर्जा में निवेश और ऊर्जा की समान प्राप्ति को सुनिश्चित करने की अपील की।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने सभी देशों से ऋण समस्याओं से सतत् तरीके से निपटने के बारे में सोचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के ऊंचे कर्ज के बारे में सोचने की जरूरत है और अमेरिका को वित्त के क्षेत्र में अधिक जिम्मेदार होने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि पूंजी प्रवाह को बेहतर बनाने के लिये व्यापार को बढ़ाना चाहिए।

इस बैठक में फिलिस्तीन-इज़राइल मुठभेड़ और गाज़ा पट्टी में मानवीय स्थिति पर भी चर्चा की गयी। फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों और अन्य माध्यमों से फिलिस्तीन-इज़राइल मुठभेड़ के राजनीतिक समाधान और फिलिस्तीन को सहायता देने की अपील की।

इस बार की बैठक दो दिनों तक चली और इसमें 60 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 220 से अधिक लोगों ने भाग लिया है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम