चीन को अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप करने में कोई दिलचस्पी नहीं है

2024-04-29 19:26:16

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 29 अप्रैल को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना चीन की कूटनीति के बुनियादी सिद्धांतों में से एक है। अमेरिकी आम चुनाव अमेरिका का आंतरिक मामला है, और चीन की इसमें कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही है और किसी भी तरह से हस्तक्षेप नहीं करेगा।

26 अप्रैल को, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने नेशनल पब्लिक रेडियो और सीएनएन के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका ने सबूत देखे हैं कि चीन अमेरिका के आम चुनाव को प्रभावित करने और हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है, और अमेरिका अपने आम चुनाव में चीन के किसी भी हस्तक्षेप का गंभीरता से अध्ययन करेगा।

इसके जवाब में लिन च्येन ने कहा कि चीन चुनावी उद्देश्यों के लिए चीन का इस्तेमाल करने और चीन के हितों को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति का दृढ़ता से विरोध करता है। अमेरिका को चीन को कलंकित करना बंद करना चाहिए और अधिक कार्य करने चाहिए जो चीन-अमेरिका संबंधों की स्थिरता और दोनों लोगों के हितों के लिए अनुकूल हों।

(मीरा)

रेडियो प्रोग्राम