इज़राइली सेना ने राफ़ा के कई मकानों पर हवाई हमले किये

2024-04-29 13:22:55

इज़राइली सेना ने 28 अप्रैल की शाम को दक्षिणी गाज़ा पट्टी स्थित राफ़ा शहर के कई मकानों पर हवाई हमले किये। इससे कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। फ़िलिस्तीन समाचार एजेंसी ने 29 अप्रैल को यह रिपोर्ट जारी की।

गाज़ा पट्टी के नागरिक सुरक्षा विभाग ने 29 अप्रैल को तड़के वक्तव्य जारी कर कहा कि अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है। बड़ी संख्या में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है।

गाज़ा पट्टी के स्वास्थ्य विभाग ने 28 अप्रैल को ताज़ा आंकड़े जारी किये। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में इज़राइली सेना के हमलों में 66 लोगों की मौत हुई और अन्य 138 घायल हुए हैं। पिछले अक्तूबर में शुरू नये चरण के मुठभेड़ में गाज़ा पट्टी पर 34,400 फ़िलिस्तीनी लोग इज़लाइल की सैन्य कार्रवाइयों में मारे गये और 77,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम