एनपीसी स्थाई समिति ने अकादमी डिग्री कानून और सीमा शुल्क टैरिफ कानून पारित किया

2024-04-26 15:37:19

चीन की 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) की स्थायी समिति का नौवां सत्र 26 अप्रैल को राजधानी पेइचिंग के जन बृहद भवन में संपन्न हुआ। इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधायी कार्रवाइयां की गईं, जिनमें अकादमी डिग्री कानून और सीमा शुल्क टैरिफ कानून को मतदान के माध्यम से पारित करना शामिल है।

इसके अलावा, कृषि प्रौद्योगिकी संवर्धन कानून, नाबालिगों की सुरक्षा पर कानून और जीवन की सुरक्षा पर कानून में संशोधन को मंजूरी दी गई। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बाद में राष्ट्रपति आदेश संख्या 22, 23 और 24 पर हस्ताक्षर कर जारी किए।

साथ ही, इस सत्र में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय समझौतों का अनुसमर्थन देखा गया, जिसमें चीन और मॉरीशस के बीच आपराधिक न्यायिक सहायता समझौता, चीन और नेपाल के बीच आपराधिक न्यायिक सहायता समझौता, चीन और सिंगापुर के बीच प्रत्यर्पण समझौता और चीन और ग्रीस के बीच प्रत्यर्पण समझौता शामिल है।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम