आशा है कि अमेरिका न्यायपूर्ण स्पर्द्धा के सिद्धांत का सम्मान करेगाः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-04-25 19:21:40

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 25 अप्रैल को बताया कि चीन हमेशा बाजार सिद्धांत के मुताबिक आर्थिक व व्यापारिक सहयोग चलाता है और बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था का समर्थन करता है और डब्ल्यूटीओ के नियम लागू करता है। आशा है कि अमेरिका भी सच्चे मायने में न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धा सिद्धांत का सम्मान करेगा और डब्ल्यूटीओ के नियमों का पालन करते हुए चीन के साथ आगे बढ़ेगा ताकि चीन अमेरिका आर्थिक व व्यापारिक संबंध के स्वस्थ व स्थिर विकास के लिए लाभकारी स्थिति तैयार की जाए।

प्रवक्ता ने ब्लिंकन की शांगहाई की यात्रा में संबंधित कथन पर पूछे गये सवाल के जवाब में यह बात कही।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम