सुरक्षा परिषद द्वारा गाजा में युद्ध विराम की कोशिशों पर रोक माफी योग्य नहीं:चीनी विदेश मंत्रालय

2024-04-25 18:40:42

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 25 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि गाजा युद्ध जारी रहना अस्वीकार्य है। गाजा की महिलाओं व बच्चों के कत्लेआम पर संवेदनहीन होना बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सुरक्षा परिषद द्वारा गाजा में युद्ध विराम बढ़ाने की कोशिश को रोकना माफ नहीं किया जा सकता।

इस दौर का फिलिस्तीन-इजरायल संघर्ष 200 दिन से अधिक हो गया है। यूएन वीमेन ने हाल ही में कहा कि इस संघर्ष से 10 हजार से अधिक महिलाओं की जान चली गयी है और 19 हजार बच्चे अनाथ हो गये हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि हम संबंधित देशों से यूएन सुरक्षा परिषद की कार्रवाई को रोकना बंद करने का अनुरोध करते हैं और संबंधित पक्षों से सुरक्षा परिषद के नंबर 2728 प्रस्ताव लागू कर गाजा में फौरन ही शर्त के बिना चिरस्थाई युद्ध विराम पूरा करने और निर्बाध व सतत् मानवीय सहायता की पहुंच गारंटी करने की अपील करते हैं ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम