चीन ने जापान से नाभिकीय प्रदूषित जल की समुद्र में निकासी रोकने का अनुरोध किया

2024-04-25 18:39:51

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 25 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि फुकुशिमा नाभिकीय प्रदूषित जल समुद्र में छोड़ना समग्र मानव जाति के स्वास्थ्य,वैश्विक समुद्रीय पर्यावरण और अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक हितों से जुड़ा है। चीन जापान से इस वैश्विक चिंता को बड़ा महत्व देकर दार्घकालिक अंतरराष्ट्रीय निगरानी तंत्र स्थापित करने में सहयोग देने का अनुरोध करता है। ऐसे तंत्र में पड़ोसी देशों की व्यावहारिक हिस्सेदार होनी चाहिए ।

रिपोर्ट के अनुसार 24 अप्रैल को फुकुशिमा पहले परमाणु बिजली घर की सप्लाई व्यवस्था का आंशिक भाग अचानक ठप हुआ। प्रदूषित पानी छोड़ने का काम भी आपात रूप से स्थगित किया गया और घायल हुए कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया। उस दिन की दोपहर के बाद जापान ने जल छोड़ने की बहाली की घोषणा की ।

प्रवक्ता ने कहा कि तथ्यों से बार-बार साबित हुआ है कि इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता और आशंका युक्तियुक्त है। इस मुद्दे पर जापान पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की दार्घकालिक निगरानी की जरूरत है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम