संयुक्त राष्ट्र की समीक्षा रिपोर्ट पर चीनी विदेश मंत्रालय का जवाब

2024-04-25 18:17:09

 25 अप्रैल को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने पूछा कि रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में निकट पूर्व में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी पर एक स्वतंत्र समीक्षा टीम की समीक्षा रिपोर्ट जारी की। इस पर चीन की क्या टिप्पणी है?

   चीनी प्रवक्ता ने कहा कि हमने देखा है कि संयुक्त राष्ट्र ने एक संबंधित समीक्षा रिपोर्ट जारी की है और अधिकांश देशों ने रिपोर्ट का स्वागत किया है। इस दौर का फ़िलिस्तीन-इज़राइली संघर्ष अभी भी जारी है, जिससे गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया है। मानवीय राहत गाजा के लोगों के जीवित रहने की आशा है। निकट पूर्व में फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी गाजा में मानवीय राहत की रीढ़ है और एक अपरिहार्य भूमिका निभाती है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी समीक्षा रिपोर्ट ने एजेंसी की तटस्थता के अनुपालन की पुष्टि की और एजेंसी के काम में सुधार के लिए सुझाव भी पेश किये। हम एजेंसी के काम में लगातार सुधार लाने में संयुक्त राष्ट्र का समर्थन करते हैं और एजेंसी के खिलाफ हमलों और दमन का विरोध करते हैं। हम उन देशों से जल्द से जल्द ऐसा करने का आह्वान करते हैं जिन्होंने अभी तक एजेंसी को फंडिंग फिर से शुरू नहीं की है। चीन एजेंसी के लिए अपना समर्थन बढ़ाएगा और गाजा में मानवीय संकट को कम करने में अपना उचित योगदान देगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम