चीनी अर्थव्यवस्था में वसंत जैसा दृश्य दिखाई दे रहा हैः चीनी विदेश मंत्रालय

2024-04-24 18:28:47

हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं ने इस साल चीनी आर्थिक वृद्धि का अनुमान उन्नत कर दिया है ।इसके प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 24 अप्रैल को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि इस साल की पहली तिमाही में चीनी अर्थव्यवस्था की अच्छी शुरुआत हुई ।उपभोग,निवेश और निर्यात के सूचकांक अच्छे बने हुए हैं।वृद्धि,रोजगार,बेरोजगार और अंतरराष्ट्रीय आय-व्यय चार समग्र सूचकांकों की स्थिरता बनी रही और वसंत जैसा दृश्य दिखाई दे रहा है ।

उन्होंने परिचय देते हुए कहा कि पहली तिमाही में चीन का सकल घरेलू उत्पाद मूल्य पिछले साल की समान अवधि से 5.3 प्रतिशत बढ़ा ।आर्थिक वृद्धि में घरेलू मांग का योगदान 85.5 प्रतिशत रहा ,जो आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की मुख्य शक्ति बन गयी है। भविष्य में चीनी अर्थव्यवस्था का दीर्घकाल तक अच्छा होने का रूझान नहीं बदलेगा। विश्वास है कि उच्च गुणवत्ता विकास और उच्च स्तरीय खुलापन बढ़ाने के साथ चीनी अर्थव्यवस्था समायोजन का कदम तेज करेगा और विश्व अर्थव्यवस्था के लिए अधिक बड़ा योगदान देगा।

ध्यान रहे संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास ने हाल ही में रिपोर्ट जारी कर अनुमान लगाया कि चीन इस साल 5 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य पूरा करेगा ।ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट जारी कर कहा कि भावी पाँच साल नयी वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में चीन का अनुपात पहले स्थान पर रहेगा।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम