चीन में नाभिकीय बिजली उत्पादन कुल बिजली उत्पादन के करीब 5 प्रतिशत पर पहुंचा

2024-04-24 16:04:48

चीन में नाभिकीय बिजली उत्पादन कुल बिजली उत्पादन के करीब 5 प्रतिशत पर पहुंचा

23 अप्रैल को चीनी परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण से मिली खबर के अनुसार पिछले साल के अंत तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 55 संचालित नाभिकीय बिजली संयंत्र हैं ,जिनकी इंस्टॉल्ड क्षमता 57 गिगावाट है। इसके अलावा मंजूरी मिलने और निर्माणाधीन नाभिकीय ऊर्जा संयंत्रों की संख्या 36 है,जिनकी इंस्टॉल्ड क्षमता 44 गिगावाट है ।पूरे साल में नाभिकीय विद्युत उत्पादन की मात्रा 4 लाख 40 हजार गिगावाट थी ,जो देश में विद्युत उत्पादन का करीब 5 प्रतिशत था। इससे 13 करोड़ टन कोयले की बचत हुई और 35 करोड़ टन कार्बन डाईऑक्साइड का कम उत्सर्जन हुआ ।

परिचय के अनुसार चीन ने अब नाभिकीय उद्योग की संपूर्ण और स्वतंत्र व्यावसायिक श्रृंखला स्थापित की है औऱ सुरक्षित तथा स्थिर नाभिकीय ईंधन सप्लाई व्यवस्था भी स्थापित की है। इसके साथ चीन ने एक साथ कई नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र का निर्माण करने की क्षमता विकसित की है और नाभिकीय बिजली संयंत्र के डिजाइन,निर्माण और संचालन का प्रचुर अनुभव एकत्र किया है ,जिसने नाभिकीय ऊर्जा के गुणवत्ता विकास के लिए मजबूत आधार प्रदान किया है।

चीनी नाभिकीय ऊर्जा प्राधिकरण के उपमहानिदेशक ल्यू चिंग ने बताया कि चीन ने विवेकतापूर्ण,समन्वित और संतुलित नाभिकीय रणनीतिक सुरक्षा रणनीति पर कायम रहकर नाभिकीय ऊर्जा के सक्रिय ,सुरक्षित और व्यवस्थित विकास की नीतियां बनायीं और ठोस कदमों से कार्बन शिखर तथा कार्बन तटस्थता बढ़ायी और वैश्विक हरित व कम कार्बन ऊर्जा के परिवर्तन में योगदान दिया है ।

(वेइतुंग)  

 

रेडियो प्रोग्राम