शनचो-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यात्रियों के चयन की पुष्टि

2024-04-24 14:53:52

24 अप्रैल को, पश्चिमोत्तर चीन के कानसू प्रांत में च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मिली खबर के अनुसार, चीनी मानवयुक्त अंतरिक्ष यान शनचो-18 के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों के चयन की पुष्टि की है।

तीनों अंतरिक्ष यात्रियों में कमांडर के रूप में ये क्वांगफ़ू चीन में दूसरी खेप के अंतरिक्ष यात्री हैं, जबकि ली थ्सोंग और ली क्वांगसू तीसरी खेप के यात्री हैं।

बता दें कि इस वर्ष 24 अप्रैल 9वां "चीनी अंतरिक्ष दिवस" है। ठीक 54 साल पहले, 24 अप्रैल 1970 को, चीन का पहला कृत्रिम पृथ्वी उपग्रह "तोंगफ़ांगहोंग-1" च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।  

शनचो-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान के तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने 24 अप्रैल की सुबह उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में चीनी और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारों के साथ मुलाकात की, और अपने आगामी मिशन के बारे में अंतर्दृष्टि और उत्साह साझा किया।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम