अमेरिकी विदेश मंत्री की यात्रा के लिए चीनी विदेश मंत्रालय ने प्रस्तुत किए पाँच मुख्य लक्ष्य

2024-04-23 18:57:25

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन 24 से 26 अप्रैल तक चीन की यात्रा करेंगे ।चीनी विदेश मंत्रालय के उत्तर अमेरिका और ओसिनिया विभाग के प्रमुख ने इस यात्रा के बारे में एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि पारस्परिक सम्मान ,शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ,सहयोग व साझा जीत चीन-अमेरिका संबंधों के निपटारे में हमेशा चीनी पक्ष के मूल सिद्धांत हैं ।इस साल चीन शांति ,स्थिरता और पारस्परिक विश्वास के मुताबिक द्विपक्षीय संबंध से निपटेगा । ब्लिंकन की यात्रा के प्रति चीन पाँच मुख्य लक्ष्यों पर फोकस करेगा ।

उन्होंने कहा कि सबसे पहले सही पहचान स्थापित करना ।यह एक मूल सवाल है कि चीन और अमेरिका साझेदार हैं या प्रतिद्वंद्वी ।इसके प्रति विध्वंसक गलती नहीं की जानी चाहिए ।चीन-अमेरिका संबंध को स्थिर और अच्छे और स्वस्थ व सतत् रास्ते पर चलना चाहिए ।इसके साथ चीन के अपने हित ,सिद्धांत और बॉटम लाइन हैं ,जिनकी सुरक्षा की जानी है ।हम अमेरिका से राष्ट्रपति बाइडेन के संबंधित वादों को लागू कर चीन के साथ सैन फ्रांसिस्को विज़न वास्तविकता में लाने का आग्रह करते हैं ।

इसके अलावा उन्होंने चीन और अमेरिका के बीच वार्ता को मजबूत करने ,प्रभावी रूप से मतभेद का प्रबंध व नियंत्रण करने ,पारस्परिक लाभ वाला सहयोग बढ़ाने और एक साथ बड़े देशों की जिम्मेदारी उठाने पर भी चर्चा की ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम