अमेरिका से चीन पर सभी अतिरिक्त टैरिफ रद्द करने का चीन का आग्रह

2024-04-23 17:47:11

23 अप्रैल को आयोजित चीनी विदेश मंत्रालय के नियमित संवाददाता सम्मेलन में रिपोर्टर ने चीन पर अमेरिका के अतिरिक्त टैरिफ के बारे में सवाल पूछा। इस पर चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन का हमेशा से यह मानना रहा है कि चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों का सार आपसी लाभ है और व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता है।

  अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए गए अतिरिक्त 301 धारा टैरिफ ने चीन और अमेरिका के बीच सामान्य आर्थिक और व्यापार आदान-प्रदान को गंभीर रूप से बाधित कर दिया है। यह दोनों देशों के उद्यमों, विशेष रूप से अमेरिकी उपभोक्ताओं के हितों को नुकसान पहुंचाया है और इसे डब्ल्यूटीओ ने अपने नियमों का उल्लंघन माना है।

  हम अमेरिका से डब्ल्यूटीओ के नियमों का ईमानदारी से पालन करने, चीन पर लगाए गए सभी अतिरिक्त टैरिफ को रद्द करने और टैरिफ को और बढ़ाने से परहेज करने का आग्रह करते हैं।

  चीन अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम