चीन-रूस व्यापार पर अमेरिका के निराधार आरोप का डटकर विरोध करता चीन

2024-04-23 18:58:16

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 23 अप्रैल को हुई नियमित प्रेस वार्ता में चीन-रूस आर्थिक व व्यापारिक संबंधों पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन के आरोप को लेकर कहा कि अमेरिका ने एक तरफ यूक्रेन को बड़े पैमाने पर सहायता प्रदान करने सम्बंधी विधेयक प्रस्तुत किया ,दूसरी तरफ चीन और रूस की सामान्य आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही पर निराधार आरोप लगाता है। ऐसी कार्रवाई अत्यंत पाखंडी और गैरजिम्मेदार है। चीन इसका डटकर विरोध करता है ।       

प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन सवाल पर चीन हमेशा वस्तुगत व न्यायपूर्ण रूख अपनाकर सक्रियता से वार्ता कर राजनीतिक समाधान बढ़ाता है ।चीन हमेशा कानून के मुताबिक सैन्य व नागरिक दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं के निर्यात को नियंत्रित करता है। उल्लेखनीय बात है कि चीन को रूस समेत विभिन्न देशों को साथ सामान्य आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही का अधिकार है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा रिपोर्ट जारी कर दूसरे देशों की मानवाधिकार स्थिति पर कलंक लगाने के प्रति प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका की इस तथाकथित मानवाधिकार रिपोर्ट ने दूसरे देशों व क्षेत्रों के मानवाधिकार पर मनमानी से गुण-दोष का बखान किया,लेकिन उसने अपनी स्थिति का उल्लेख नहीं किया ।चीन अमेरिका से आत्म निरीक्षण कर सबसे पहले अपने सवाल का समाधान करने का अनुरोध करता है ।

 

हाल ही में जर्मनी और ब्रिटेन में तथाकथित चीनी जासूसी के खतरे की रिपोर्ट के प्रति प्रवक्ता ने कहा कि संबंधित खबर भुनाने का इरादा चीन को बदनाम कर चीन-यूरोप सहयोग का माहौल बर्बाद करना है। चीन संबंधित पक्षों से चीन के विरुद्ध राजनीतिक चाल चलाना बंद करने का अनुरोध करता है।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम