यूक्रेन ने रूस के आठ राज्यों में ऊर्जा सुविधाओं पर हमला किया

2024-04-21 15:41:08

 

यूक्रेनस्का प्रावदा अख़बार ने 20 अप्रैल को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की सामान्य ख़ूफ़िया सेवा और यूक्रेन के राज्य सुरक्षा सेवा के सूत्रों के हवाले से कहा कि उस दिन तड़के यूक्रेन ने दर्जनों चालक रहित विमानों से बेलगोरोड, ब्रांस्क, कुर्स्क और मॉस्को सहित रूस के आठ राज्यों पर हवाई हमला किया।

   रिपोर्ट में कहा गया है कि इस हमले का निशाना अभी भी रूस का ऊर्जा संस्धापन है। हमले के बाद कम से कम तीन विद्युत सबस्टेशन और एक ऊर्जा भंडारण सुविधा आग लगा दी गई।

   रूसी रक्षा मंत्रालय ने उस दिन सोशल मीडिया पर कहा कि पिछली रात, रूस ने यूक्रेन के चालक रहित विमानों को रूस में कई सुविधाओं पर हमला करने से रोका। रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने कुल 50 चालक रहित विमान नष्ट किये और रोके।

   यूक्रेन में विभिन्न सैन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा जारी सूचना के अनुसार 20 तारीख को तड़के रूसी सेना ने ज़ापोरोज़े ओब्लास्ट में औद्योगिक बुनियादी संस्थापनों और ओडेसा में बुनियादी संस्थापनों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इसके अलावा, खेरसॉन और खार्किव क्षेत्रों में जोरदार विस्फोट हुए।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम