मध्यपूर्व संघर्ष से चीन की वैश्विक सुरक्षा पहल का महत्व उजागर

2024-04-19 10:18:15

ईरान ने हाल ही में सीरिया स्थिति अपने राजनयिक परिसर पर इजरायल की बमबारी का बदला लेने के लिए इज़रायल पर हमला बोला ।नये दौर की फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ होने के 6 महीने के बाद दो क्षेत्रीय ताकतों की टक्कर से मध्यपूर्व की सुरक्षा स्थिति अधिक बड़े खतरे का सामना कर रही है ।ऐसी पृष्ठभूमि में चीन से प्रस्तुत वैश्विक सुरक्षा पहल को अधिक समर्थन मिल रहा है ।

ध्यान रहे चीन ने वर्ष 2014 में समान ,चतुर्मुखी ,सहयोग और सतत् सुरक्षा अवधारणा प्रस्तुत की । 21 अप्रैल 2022 को चीन ने औपचारिक रूप से वैश्विक सुरक्षा पहल पेश की ।चीन ने बल दिया कि दूसरे देश की सुरक्षा के बलिदान से अपनी निरपेक्ष सुरक्षा का अनुसरण नहीं करना चाहिए ।संबंधित पक्षों को वार्ता से मतभेद का शांतिपूर्ण समाधान करना चाहिए ।

ईरान के पूर्व राजनयिक रेजायल ने हाल ही में एक टिप्पणी लिखकर कहा  कि मध्यपूर्व खतरे के फैलाव का सामना कर रहा है ।मध्यपूर्व तनाव को शिथिल करने के लिए विश्व चीन से अधिक बड़ी भूमिका निभाने की प्रतीक्षा कर रहा है ।क्योंकि चीन की सुरक्षा अवधारणा से इस क्षेत्र के देशों ने अधिक सुरक्षा महसूस की है ।इसके साथ चीन को नयी सुरक्षा अवधारणा प्रसारित करने की क्षमता भी है ताकि मध्यपूर्व के मामले में पश्चिमी प्रभुत्ववादी दखल का अंत हो सके ।

तुर्की के अख़बार कम्हुरियेट के कॉलम लेखक मेहमत गुलेट ने एक टिप्पणी लिखी ,जिसका शीर्षक है कि वैश्विक सुरक्षा पहल विश्व की मुख्यधारा सुरक्षा विचार बनेगी ।इसमें कहा गया कि चीन से प्रस्तुत वैश्विक सुरक्षा पहल सार्वजनिक ,व्यापक और समान सुरक्षा पर कायम रहती है ।उसे विश्व के अधिकांश देशों का समर्थन व समझ मिली है ,जिसने वैश्विक जनता के शांतिपूर्ण विकास के लिए अहम योगदान दिया है ।

(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम