चीन और अमेरिका पांडा संरक्षण में सहयोग पर समझौते पर पहुंचे

2024-04-19 19:30:22

रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल को, चीनी वन्यजीव संरक्षण संघ और अमेरिकी सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर ने "पांडा के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण में सहयोग पर आशय पत्र" पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्ष 2025 में सैन फ्रांसिस्को चिड़ियाघर में पांडा का एक जोड़ा बसाने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 19 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हुई है कि चीन और अमेरिका की सहयोग संस्थाएं पांडा के संरक्षण में सहयोग पर एक समझौते पर पहुंची हैं।

हाल ही में, अमेरिका ने लगातार चीन की "अतिक्षमता" के विषय को प्रचारित करना जारी रखा है। इसके जवाब में लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रस्तुत तथाकथित "चीन का अतिक्षमता सिद्धांत" देखने में एक आर्थिक अवधारणा लगता है। लेकिन इसके पीछे चीन के औद्योगिक विकास को रोकने और दबाने की बुरी मंशा है। इसका लक्ष्य अपने देश के लिए अधिक अनुकूल प्रतिस्पर्धी स्थिति और बाजार लाभ की तलाश करना है, जो आर्थिक जबरदस्ती और बदमाशी है।

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 2024 "शस्त्र नियंत्रण, अप्रसार और निरस्त्रीकरण अनुपालन रिपोर्ट" जारी की, जिसमें चीन पर अपनी "परमाणु परीक्षण स्थगन" प्रतिबद्धता का पालन न करने और संवेदनशील जैव-सैन्य गतिविधियों का संचालन करने का आरोप लगाया गया। इस की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका द्वारा जारी इस रिपोर्ट के विषय में हमेशा तथ्यों की अनदेखी की जाती रही है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

चीन से इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर शुल्क समायोजित करने की अमेरिकी धमकी के जवाब में लिन च्येन ने कहा कि अमेरिका का यह कदम चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार संबंधों को नुकसान पहुंचाता है और सैन फ्रांसिस्को में दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बनी सहमति के विपरीत है। चीन इस बात से गंभीर रूप से चिंतित और बेहद असंतुष्ट है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम