चीन ईरान और इजराइल के बीच तनाव को गंभीर बनाने की किसी भी कार्रवाई का विरोध करता है

2024-04-19 19:32:05

19 अप्रैल को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने नियमित संवाददाता सम्मेलन की अध्यक्षता की। मध्य ईरान में विस्फोट होने की चर्चा में अमेरिकी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह हमला इजराइल ने किया है। इस बारे में लिन च्येन ने कहा कि चीन ने प्रासंगिक रिपोर्टों पर ध्यान दिया है और ऐसी किसी भी कार्रवाई का विरोध करता है जिससे तनाव और बढ़ सकता है।

हाल ही में फिलीपींस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अमेरिका-जापान-फिलीपींस के नेताओं के शिखर सम्मेलन के प्रति चीन के रुख को लेकर अनुचित आरोप लगाया। इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि फिलीपींस का प्रासंगिक बयान सही और गलत को भ्रमित करता है और न केवल मूलभूत समस्या को नजरअंदाज करता है, बल्कि चीन के खिलाफ अनुचित आरोप भी लगाता है। वास्तव में फिलीपींस को गहराई से इस पर विचार करना चाहिए।

जापान की टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी द्वारा एक बार फिर फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र से दूषित जल को समुद्र में छोड़ना शुरू करने की चर्चा में, लिन च्येन ने कहा कि जापान ने घरेलू और विदेशी विरोध के बावजूद समुद्र में परमाणु-दूषित जल का एकतरफा निर्वहन शुरू किया है। इसके बाद परमाणु-दूषित जल को समुद्र में छोड़ने की सुरक्षा, शुद्धिकरण उपकरणों की दीर्घकालिक विश्वसनीयता और निगरानी व्यवस्था की प्रभावशीलता के संबंध में हितधारकों की चिंताओं को अब तक हल नहीं किया गया है। ऐसी स्थिति में, जापान परमाणु-दूषित जल निर्वहन के पांचवें बैच को समुद्र में छोड़ने पर जोर दे रहा है। चीन इसका कड़ा विरोध करता है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम