चीन की कंप्यूटिंग पावर प्रति सेकंड 230 ईफ्लॉप्स तक पहुंची

2024-04-19 16:53:05

चीन की कंप्यूटिंग पावर प्रति सेकंड 230 ईफ्लॉप्स तक पहुंच गयी है। भविष्य में चीन प्रतिस्पर्धी कंप्यूटिंग पावर सेवा कंपनियों का विकास करेगा और राष्ट्रीय एकीकृत कंप्यूटिंग पावर सेवा बाज़ार तैयार करेगा। इसका उद्देश्य छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों की कंप्यूटिंग लागत कम करना है।

चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने 18 अप्रैल को कहा कि वर्ष 2023 के अंत तक चीन की कंप्यूटिंग पावर प्रति सेकंड 230 ईफ्लॉप्स तक पहुंच गयी और बुद्धिमान कंप्यूटिंग पावर प्रति सेकंड 70 ईफ्लॉप्स तक पहुंच गयी है। दोनों की वृद्धि दर 70 प्रतिशत से अधिक है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम