एशिया-प्रशांत में अमेरिका की मजबूत सैन्य तैनाती को लेकर चीन गंभीर रूप से चिंतित है

2024-04-18 19:32:45

एशिया-प्रशांत में अमेरिका की मजबूत सैन्य तैनाती के मामले पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने 18 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन संबंधित कार्रवाइयों पर गंभीर चिंता व्यक्त करता है। साथ ही चीन ने अमेरिका से अन्य देशों की सुरक्षा चिंताओं का ईमानदारी से सम्मान करने और सैन्य टकराव को भड़काना बंद करने का आग्रह किया।

रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी प्रशांत थलसेना ने हाल ही में घोषणा की कि फिलीपीन सेना के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास के हिस्से के रूप में, अमेरिका ने फिलीपीन द्वीप लुज़ोन पर "टाइफॉन" मध्यम दूरी की मिसाइल प्रक्षेपण प्रणाली तैनात की है। मध्यम-रेंज परमाणु बल संधि से हटने के बाद यह पहली बार है कि अमेरिका ने जमीन से लॉन्च की जाने वाली मिसाइल डिवाइस तैनात की है। कुछ जानकार विशेषज्ञों ने दावा किया कि अमेरिकी कदम का उद्देश्य चीन को धमकी देना था।

इसकी चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीन ने एकतरफा सैन्य लाभ लेने के लिए एशिया-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका द्वारा मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती का हमेशा कड़ा विरोध किया है। अमेरिका के इस कदम से क्षेत्रीय तनाव बढ़ेगा और गलतफहमी और गलत निर्णय का खतरा भी बढ़ जाएगा। हम अमेरिका से रणनीतिक जोखिमों को कम करने के लिए ठोस कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम