हाईनान एक्सपो से मलेशियाई उद्यमों को चीनी बाजार में असीमित व्यापार अवसर मिलेंगे

2024-04-17 19:43:20

चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोग वस्तु एक्सपो दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत में आयोजित किया जा रहा है। चीन और मलेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर मलेशिया ने पहली बार हाईनान एक्सपो में भाग लेने के लिए एक राष्ट्रीय मंडप का आयोजन किया। मलेशिया की कुल 20 कंपनियों और 60 ब्रांडों ने इसमें भाग लिया, जिसका प्रदर्शनी क्षेत्र 556 वर्ग मीटर है। प्रदर्शनी में खाद्य और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद, हस्तशिल्प आदि महत्वपूर्ण उपभोग क्षेत्रों को शामिल किया गया है। ड्यूरियन, बर्ड्स नेस्ट, व्हाइट कॉफ़ी आदि कई तरह के उत्पाद बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं।

मलेशिया प्रोमास इंटरनेशनल बिजनेस सोसायटी के महानिदेशक के सहायक दतिन फ़ान शू हुआ ने चाइना मीडिया ग्रुप के संवाददाता के साथ साक्षात्कार में कहा कि चीन की आबादी बहुत बड़ी है और उपभोग बाजार भी बेहद आकर्षक है। हाईनान एक्सपो दुनिया भर की कंपनियों के लिए चीनी बाजार साझा करने के अवसर पैदा करता है। आशा है कि भविष्य में अधिक से अधिक मलेशियाई कंपनियां चीन में प्रवेश कर सकेंगी, चीन को समझ सकेंगी, और साझा विकास हासिल कर सकेंगी।

एक्सपो के दौरान मलेशियाई प्रदर्शनी प्रतिनिधिमंडल ने हाईनान मुक्त व्यापार बंदरगाह के विकास की जीवन शक्ति और अवसरों के बारे में जानने के लिए हाईनान में स्थानीय सरकारी विभागों और उद्यमों का भी व्यापक दौरा किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम