तोंग ज्वून ने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ वीडियो वार्ता की

2024-04-17 19:46:10

16 अप्रैल की रात को चीनी रक्षा मंत्री तोंग ज्वून ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ वीडियो के माध्यम से बातचीत की।

इस मौके पर तोंग ज्वून ने कहा कि चीन और अमेरिका के राष्ट्रपति द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सैन्य क्षेत्र राष्ट्रपतियों द्वारा पहुंची सहमति के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने, द्विपक्षीय संबंधों के विकास को स्थिर करने और बड़े संकटों को रोकने की कुंजी है। चीनी और अमेरिकी सेनाओं को एक-दूसरे के साथ व्यवहार के तरीके की तलाश करनी चाहिए और शांति, स्थिरता और विश्वास को आदान-प्रदान का आधार मानना चाहिए। समानता और सम्मान के आधार पर, दोनों सेनाओं के बीच एक ऐसा रिश्ता बनाएं जिसमें कोई संघर्ष न हो, कोई टकराव न हो, खुला और व्यावहारिक सहयोग हो और धीरे-धीरे आपसी विश्वास बढ़े।

तोंग ज्वून ने बल देकर कहा कि थाईवान मुद्दा चीन के मूल हितों का केंद्र है। चीन के मूल हितों को नष्ट नहीं किया जा सकता। चीनी जन मुक्ति सेना किसी भी "थाईवान स्वतंत्रता" अलगाववादी गतिविधियों और बाहरी मिलीभगत और समर्थन को अनुमति नहीं देगी। वर्तमान में दक्षिण चीन सागर की स्थिति आम तौर पर स्थिर रही। इस क्षेत्र के देशों के पास समस्याओं को हल करने की इच्छाशक्ति, बुद्धि और क्षमता है। अमेरिका को चीन के दृढ़ रुख को पहचानना चाहिए, दक्षिण चीन सागर में चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता और समुद्री अधिकारों और हितों का ईमानदारी से सम्मान करना चाहिए, और क्षेत्रीय शांति और चीन-अमेरिका व दोनों देशों की सेनाओं के बीच संबंधों की स्थिरता की रक्षा के लिए व्यावहारिक कार्रवाई करनी चाहिए।

उनके अलावा दोनों नेताओं ने अन्य समान रुचि वाले मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम