चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूह की चौथी बैठक आयोजित

2024-04-17 19:04:36

16 अप्रैल को, अमेरिका के वाशिंगटन में आयोजित विश्व बैंक समूह और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की वसंत बैठक के दौरान, चीनी उप वित्त मंत्री ल्याओ मिन ने अमेरिका के उप वित्त मंत्री जय शामबौघ के साथ चीन-अमेरिका आर्थिक कार्य समूह की चौथी बैठक की सह-अध्यक्षता की। नेताओं की महत्वपूर्ण सहमति के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, चीन और अमेरिका दोनों पक्षों ने वैश्विक व चीन-अमेरिका व्यापक आर्थिक स्थिति एवं संतुलित विकास और अगले चरण की संचार व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दों पर गहन, व्यावहारिक और रचनात्मक संचार किया। चीन ने चीन के प्रति अमेरिकी आर्थिक व व्यापार प्रतिबंधों के बारे में चिंता व्यक्त की और उत्पादन क्षमता के मुद्दे पर आगे प्रतिक्रिया दी। दोनों पक्षों ने संचार और आदान-प्रदान जारी रखने पर सहमति जताई।

बैठक के बाद, अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम