ईरानी राष्ट्रपति ने पुतिन के साथ फोन पर वार्ता की

2024-04-17 10:02:10

ईरानी राष्ट्रपति भवन ने 16 अप्रैल को बयान जारी कर कहा कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने उस दिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की रईसी ने कहा कि ईरानी हितों को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कार्रवाई के विरोध में अधिक जबरदस्त और बड़ी प्रतिक्रिया दी जाएगी।

रईसी ने कहा कि ईरानी राजनयिक परिसर पर इज़राइल का हमला विएना कूटनीतिक संबंध समझौते का खुला उल्लंघन है ,जो वैश्विक शांति के लिए गंभीर धमकी है ।ईरान का जवाबी हमला यूएन चार्टर की 51वीं धारा के अनुसार किया गया है ,जो आत्मरक्षा कदम है ।

उधर रूसी राष्ट्रपति भवन से 16 अप्रैल को जारी सूचना के अनुसार पुतिन ने बातचीत में विभिन्न पक्षों से संयम रखकर नये दौर के मुकाबले से बचने की आशा व्यक्त की ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम