आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान उन्नत किया

2024-04-17 09:57:32

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) ने 16 अप्रैल को नये अंक की विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट जारी की ।इसमें वर्ष 2024 वैश्विक आर्थिक वृद्धि का अनुमान 3.2 प्रतिशत तक उन्नत किया गया ,जो इस जनवरी के अनुमान से 0.1 प्रतिशत अधिक है ।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि वर्ष 2024 में विकसित आर्थिक समुदाय की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 1.7 प्रतिशत होगा ,जो इस जनवरी से 0.2 प्रतिशत से अधिक है ।नवोदित बाजारों और विकासशील आर्थिक समुदायों की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 4.2 प्रतिशत होगा ,जो इस जनवरी से 0.1 प्रतिशत से अधिक है ।

इस रिपोर्ट में कहा गया कि वैश्विक मुद्रास्फीति दर वर्ष 2024 में पिछले साल के 6.8 प्रतिशत से घटकर 5.9 प्रतिशत होगी और वर्ष 2025 में 4.5 प्रतिशत होगी ।

आईएमएफ ने कहा कि ऐतिहासिक मापदंड के मुताबिक विश्व आर्थिक वृद्धि कमजोर बनी हुई है ।इसके मुख्य कारण ऊंची कर्ज लागत ,वित्तीय समर्थन की कमी होने के अलावा कोविड महामारी और यूक्रेन संकट का दूरगामी प्रभाव है ।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम