गाज़ा पट्टी में अब तक दस हज़ार से अधिक महिलाओं की हत्या

2024-04-17 16:22:52

फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच नए चरण की मुठभेड़ होने के बाद पिछले छह महीनों में गाज़ा पट्टी में दस हज़ार से अधिक महिलाओं की हत्या की जा चुकी है, जिनमें छह हज़ार माताएं थीं। उनकी मृत्यु से 19 हज़ार बच्चे अनाथ बने।

महिला मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएन वुमन ने 16 अप्रैल को कहा कि इज़राइल के हवाई हमलों और ज़मीनी कार्रवाइयों में बची महिलाओं को बेघर होने, विधवा होने और भुखमरी जैसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यूएन वुमन ने कहा कि गाज़ा पट्टी में दस लाख से अधिक महिलाएं और लड़कियां भयावह भूख का सामना कर रही हैं। उन तक भोजन, सुरक्षित पेयजल, शौचालय और नल का पानी नहीं पहुंच रहा। अब गाज़ा पट्टी में पानी की आपूर्ति पिछले साल के अक्तूबर की सिर्फ़ 7 प्रतिशत है। साफ़ पानी और पर्याप्त कैलोरी का सेवन स्तनपान कराने वाली महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यूएन वुमन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के नंबर 2728 प्रस्ताव का कार्यान्वयन कर गाज़ा पट्टी में शीघ्र ही युद्ध विराम करने की अपील की। इसके साथ ही यूएन वुमन ने सभी बंधकों को रिहा करने और मानवीय सहायता की सुरक्षा और निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम