वैज्ञानिक साक्षरता वाले चीनी नागरिकों का अनुपात 14.14 प्रतिशत तक पहुंचा

2024-04-16 19:12:17

16 अप्रैल को चीनी विज्ञान और प्रौद्योगिकी संघ द्वारा जारी चीनी नागरिकों की वैज्ञानिक साक्षरता पर 13वें नमूना सर्वेक्षण के नतीजे के अनुसार, वर्ष 2023 में चीन की संपूर्ण जनसंख्या में वैज्ञानिक साक्षरता वाले चीनी नागरिकों का अनुपात 14.14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जिसमें वर्ष 2022 (12.93 प्रतिशत) से 1.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। यह तेजी से विकास की प्रवृत्ति को दर्शाता है।

आंकड़ों के मुताबिक चीनी नागरिकों के वैज्ञानिक गुणवत्ता स्तर में असंतुलन के मामले में काफी सुधार आया है। चीन के पूर्वी, मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों में नागरिकों के बीच वैज्ञानिक साक्षरता का अंतर पहली बार कम हुआ है। चीन में महिलाओं की वैज्ञानिक गुणवत्ता में तेजी से सुधार जारी है और लैंगिक अंतर और भी कम हो गया है। चीन के ग्रामीण निवासियों की वैज्ञानिक गुणवत्ता की विकास दर शहरी निवासियों की तुलना में तेजी से बढ़ रही है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बीच वैज्ञानिक साक्षरता का असंतुलन और कम हुआ है। नागरिकों की वैज्ञानिक साक्षरता के समग्र स्तर को एक नए स्तर पर सुधारा गया है, जिससे चीन की उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक व तकनीकी आत्मनिर्भरता की उपलब्धि में तेजी लाने के लिए एक ठोस मानव संसाधन नींव तैयार हुई है।

 (हैया)

रेडियो प्रोग्राम