पुराने दोस्त ने चीन का नया परिवर्तन देखाः जर्मन चांसलर

2024-04-16 10:03:26

जर्मन चांसलर ओलाफ़ स्कोल्ज़ ने 15 अप्रैल को तीसरी बार शांगहाई की यात्रा की । 10 घंटे के ठहरने के बाद उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 और 2015 में मैंने दो बार शांगहाई की यात्रा की । मैं चीन का पुराना दोस्त हूं ।इस बार मैंने चीन के नये विकास और परिवर्तन को देखा ।जर्मनी-चीन सहयोग पूरे विश्व के लिए अत्यंत महत्पूर्ण है ।

शांगहाई में उन्होंने थोंगची विश्वविद्यालय जाकर विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप किया और जर्मन पूंजी से संचालित उद्यम कोवेस्ट्रो एशिया-प्रशांत सृजन केंद्र का दौरा किया और मशहूर शांगहाई बंड की सैर की ।

स्कोल्ज़ ने थोंगची विश्वविद्यालय में 160 विद्यार्थियों के साथ जर्मनी और चीन के युवाओं के आदान-प्रदान ,सतत् विकास ,स्मार्ट सिटी जैसे मुद्दों पर संवाद किया ।उन्होंने कहा कि जर्मनी-चीन सहयोग न सिर्फ दोनों देशों का संबंध है ,बल्कि विश्व के भविष्य से जुड़ा है ।सृजनात्मक तकनीकों के अनुसंधान ,जलवायु परिवर्तन के निपटारे ,नवीकरणीय ऊर्जा के विकास और व्यापार व निवेश में जर्मनी और चीन को सहयोग का विस्तार करने की ज़रूरत है । उस दिन की रात वे शांगहाई से पेइचिंग रवाना हो गये ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम