चीन ने संबंधित पक्षों से यमन में तनाव बढ़ाने की कार्रवाई बंद करने की अपील की

2024-04-16 10:04:18

संयुक्त राष्ट्र स्थित चीनी स्थाई उप प्रतिनिधि कंग श्वांग ने 15 अप्रैल को सुरक्षा परिषद में यमन सवाल पर खुली बैठक में बताया कि चीन लाल सागर के तनाव पर चिंतित है और संबंधित पक्षों से संयम रखकर वहां की स्थिति बिगाड़ने की कार्रवाई न करने की अपील करता है ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यमन की जटिल व गंभीर स्थिति बनी हुई है ।यमन सवाल पर विभिन्न पक्षों को राजनीतिक समाधान पर कायम रहकर एक साथ आगे बढ़ना चाहिए ।चीन यमन के विभिन्न पक्षों से संयम रखकर राजनीतिक प्रक्रिया के लिए अच्छा माहौल तैयार करने की अपील करता है । चीन की आशा है कि विभिन्न पक्ष, खासकर वहां की स्थिति पर प्रभाव संपन्न देश रचनात्मक भूमिका निभाएंगे ।

उन्होंने कहा कि चीन लाल सागर की तनावपूर्ण स्थिति पर चिंतित है और फिर एक बार हौथी सशस्त्र बल से विभिन्न देशों के वाणिज्यिक जहाज़ों की जहाज़रानी के अधिकार का सम्मान करने का आग्रह करता है ।इसके साथ चीन संबंधित पक्षों से तनाव बढ़ाने की कार्रवाई बंद करने की अपील भी करता है ।सुरक्षा परिषद ने किसी भी देश को यमन के खिलाफ बल प्रयोग का अधिकार नहीं सौंपा है ।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम