हाईनान एक्सपो में कई देशों की सामूहिक हिस्सेदारी

2024-04-15 16:23:48

चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोग वस्तु एक्सपो (हाईनान एक्सपो) 15 अप्रैल को जारी है। वर्तमान एक्सपो में भाग लेने वाले देशों और ब्रांडों की संख्या दोनों इतिहास का नया रिकॉर्ड है।

ब्रिटिश राष्ट्रीय मंडप पहली बार हाईनान एक्सपो में सामने आया। 14 ब्रांड अपने उत्पादों को लेकर एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं। ब्रिटिश उद्यम चीन के बाजार की निहित शक्ति पर विश्वास करते हैं। उन्हें आशा है कि एक्सपो के ज़रिए चीनी कंपनियों के साथ ज्यादा सहयोग किया जाएगा और उपभोक्ता रुझान समझेंगे।

एक्सपो के नंबर चार हॉल में जापान व कनाडा आदि देशों व हांगकांग और मकाओ आदि क्षेत्रों के मंडप स्थित हैं। उनमें अधिकांश उद्यमों ने कई बार हाईनान एक्सपो में भाग लिया है। वहीं, मलेशिया और मंगोलिया पहली बार सामूहिक रूप से एक्सपो में मौजूद हैं।

और अधिक उपभोक्ताओं और साझेदारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मलेशिया और मंगोलिया के उद्यम विशेष और श्रेष्ठ उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। मलेशिया के चप्पल, बिस्कुट और क्यूबिलोज़ दर्शकों का ध्यान आकर्षित हुआ। वहीं मंगोलिया के उत्पादों की बिक्री दोगुना हो गयी है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम