चीन ने नया रिमोट सेंसिंग उपग्रह लांच किया

2024-04-15 16:25:36

चीन ने 15 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर उत्तर-पश्चिमी चीन स्थित च्युछ्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में छांगचंग नंबर दो श्रंखला के नंबर चार राकेट से काओचिंग नंबर तीन के नंबर एक उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। उपग्रह ने सुचारू ढंग से पूर्व निर्धारित कक्षा में प्रवेश किया।

बताया जाता है कि इस उपग्रह का मुख्य प्रयोग डिजिटल कृषि, शहरी सूचना मॉडल और वास्तविक 3डी आदि नवोदित बाज़ार में किया जाएगा। इसके साथ भूमि सर्वेक्षण और मानचित्रण, आपदा रोकथाम और समुद्री निगरानी आदि क्षेत्रों में यह उपग्रह वाणिज्यिक रिमोट सेंसिंग डेटा सेवा देगा।

गौरतलब है कि यह छांगचंग श्रंखला रॉकेट की 516वीं उड़ान है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम