चीन दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बना

2024-04-15 19:47:12

15 अप्रैल को चीन का नौवां राष्ट्रीय सुरक्षा शिक्षा दिवस है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन च्येन ने उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्ष 2024 सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग की समग्र राष्ट्रीय सुरक्षा अवधारणा की दसवीं वर्षगांठ है। इस अवधारणा के निर्देशन से नये युग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यों ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हित पूरी तरह सुरक्षित हैं। दीर्घावधि में समग्र सामाजिक स्थिति स्थिर है। चीन दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक बन गया है।

ईरान और इज़राइल के बीच हुए संघर्ष की चर्चा में लिन च्येन ने कहा कि चीन संबंधित पक्षों से शांति और संयम बनाए रखने और तनाव को और बढ़ने से रोकने का आह्वान करता है।

अमेरिका लगातार अमेरिका के खिलाफ "साइबर हमलों" को चीन सरकार का समर्थन जैसी झूठी सूचनाएं फैला रहा है। इसकी चर्चा में, लिन च्येन ने अमेरिका से तुरंत चीन की बदनामी और निंदा करना बंद करने का आग्रह किया।

संवाददाता सम्मेलन में लिन च्येन ने इस बात की घोषणा भी की कि चीनी विदेश मंत्री वांग यी के निमंत्रण पर स्लोवेनिया की उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री तंजा फाजोन 16 से 21 अप्रैल तक चीन की आधिकारिक यात्रा करेंगी। लिन च्येन के अनुसार चीन स्लोवेनिया के साथ इस यात्रा से लाभ उठाकर संवाद और संचार को मजबूत करेगा, सभी स्तरों और सभी क्षेत्रों में आदान-प्रदान को तेज करेगा और चीन-स्लोवेनिया और चीन-यूरोप संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम